उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी से मिले ललन, युवाओं को तरजीह देने की वकालत
Bharat varta Desk: बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी व पूर्व में बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य रह चुके देवेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने उनसे पार्टी में युवाओं को तरजीह देने की वकालत की। जल्द ही कांग्रेस पार्टी बिहार कांग्रेस में बड़ा फेरबदल करने वाली है। ललन कुमार कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए लगातार युवाओं की तरजीह देने की वकालत पार्टी के सीनियर लीडर के पास कर रहे हैं। वे लगातार सीनियर लीडर्स से मुलाकात कर रहे हैं। बीते दिनों राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार के साथ कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद से मुलाकात कर बिहार की राजनीतिक पर लंबी चर्चा की है। जिसके बाद ललन कुमार ने अन्य नेताओ के साथ कांग्रेस की वरीय नेत्री व पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से मिलकर बिहार के ग्रास रुट लेवल कार्यकर्ताओं के डिमांड को भी रखा था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय देश और बिहार की जनता कांग्रेस पार्टी से वर्तमान व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद कर रही। बिहार के युवाओं का एनडीए गठबंधन की सरकार से मोहभंग हो चुका है। यह सही समय है जब अधिकाधिक युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी के कमिटी में जगह मिले, जो पार्टी के मजबूती के लिए फायदेमंद साबित होगा।