उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न, घाटों पर उमड़ी भीड़
Bharat varta Desk
उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. राजधानी पटना के बांस घाट, कच्ची तालाब, पंच शिव मंदिर तालाब, माणिक चंद तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले. पटना समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, मधुबनी समेत अन्य जिलों में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए. रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये. उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया. इसी के साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश , मुंबई और नई दिल्ली समेतदश के अन्य हिस्सों में चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया. इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था.