आरजेडी सांसद एडी सिंह की 13 करोड़ की संपत्ति जप्त, ईडी ने की कार्रवाई
Bharat Varta desk:
बहुचर्चित यूरिया घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राज्यसभा सांसद अमरिंदर धारी सिंह की 13 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति को अस्थाई तौर पर जब्त किया है। यह संपत्ति एफडीआर के तौर पर है। ईडी ने इस मामले में सांसद समेत अन्य लोगों के खिलाफ ने इस मामले में 30 जुलाई को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। इस केस में एडी सिंह जेल भी जा चुके हैं।
इस मामले में आरोप था कि अमरेंद्र धारी सिंह और उनके सहयोगियों ने इंडियन पोटाश लिमिटेड और इफको के कई बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर विदेशों से आने वाली खाद को बढ़े हुए मूल्य पर खरीदा दिखाया और इस बारे में कमीशन के पैसों को विभिन्न कंपनियों में मनी लॉन्ड्रिंग भी किया। एडी सिंह बिहार के रहने वाले हैं।