अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने घाटों पर उमड़ी भीड़, नीतीश और नड्डा ने देखी छठ की छटा
Bharat varta Desk
लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व पर बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। श्रद्धालुओं ने जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य दिया। पटना समेत पूरे बिहार में छठ घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। छठी मैय्या के जयकारे से छठ घाट गूंजते रहे। झारखंड में रांची और दूसरे जिलों में छठ गीतों से माहौल गूंजायमान हो रहे हैं।
बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारसीएम आवास में छठ पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री की बहन और परिवार के अन्य सदस्य छठ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों ने सीएम आवास में बनाए गए पोखर में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसमें मुख्यमंत्री और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ नजदीकी लोग ही शामिल हुए. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री पटना गंगा किनारे हो रहे छठ महापर्व का नजारा देखने स्टीमर से निकल गए.
जेपी नड्डा-नीतीश कुमार ने वोट पर सवार होकर देखा छठ:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी हैं. बता दें कि जेपी नड्डा काफी सालों बाद छठ पर्व पर पटना पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे.