अन्तरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की 165वीं गुगल मीटिंग
Bharat Varta Desk : अन्तरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की 165वीं गुगल मीटिंग शैलेन्द्र झा मुम्बई की अध्यक्षता में हुई। संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा धनाकर ठाकुर, प्रोफेसर मेडिसिन वाराणसी ने कहा कि मिथिला के अररिया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर जिलों के पन्द्रह दिनों के दौरे में उन्होंने पाया कि लोग मिथिला की उपेक्षा से क्रुद्ध हैं।
नरेन्द्र कुमार झा, पटना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
राजीव कुमार कर्ण दरभंगा ने कहा कि 21 मार्च को सभी जिलों से भारत के राष्ट्रपति महोदया को मिथिला राज्य के गठन के लिए स्मारपत्र भेजा जाएगा।
बैठक का समापन नागार्जुन यात्री के भगवान हमर मिथिला सुख शान्ति केर घर से हुआ।