अज़फ़र शम्सी पर गोलीबारी से भाजपा में खलबली, प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से बात की तो शाहनवाज ने एसपी से रिपोर्ट लिया
पटना संवाददाता
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अज़फ़र शम्सी पर गोलीबारी की घटना ने भाजपा में खलबली मचा दी है. भाजपा के प्रमुख नेता बिहार में बरतें अपराधिक घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते रहे हैं. आज प्रोफेसर अज़फ़र शम्सी पर अपराधियों ने मुंगेर जिले के जमालपुर में हमला उस समय किया जिस दौरान पटना में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस और राजद के पूर्व सांसद और विधायकों को भाजपा में शामिल कराया जा रहा था. प्रदेश प्रवक्ता को बदमाशों ने तीन गोलियां मारी हैं. जैसे यह खबर पटना पहुंची नेताओं में हड़कंप मच गया. बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव इन दिनों पटना में ही हैं. घटना के बावत प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने मुख्यमंत्री से बात की. उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान पार्षद सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुंगेर एसपी से घटना की जानकारी ली. उन्होंने फोन पर एसपी से कहा कि वे जल्द इस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करें.
शाहनवाज ने चिंता जताई
शाहनवाज ने इस घटना पर चिंता जताई है.शाहनवाज ने ट्विटर पर लिखा है कि “बिहार BJP प्रवक्ता प्रो. अज़फ़र शम्सी जी को गोली मारने की घटना से हतप्रभ हूं। तत्काल मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो जी से बात की और हाल जाना. मुंगेर एसपी के मुताबिक प्रो. शम्सी जी के बयान पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया है . को जल्दी स्वस्थ हों.”