शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को छुट्टियां वापस, सीएम से मिले थे mlc सजीव और अन्य शिक्षक नेता
Bharat varta desk:
शिक्षक दिवस के अवसर पर नीतीश सरकार ने बिहार के शिक्षकों को उनकी छुट्टियां वापस कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस सप्ताह पहले सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती का आदेश दिया था। दिसंबर तक 23 छुट्टियों को घटकर ग्यारह कर दिया गया था। केके पाठक के इस फैसले के बाद से सरकारी शिक्षक कई दिनों से नाराज चल रहे थे। शिक्षकों ने 5 सितंबर को काली पट्टी लगाने की घोषणा की थी। इस बीच जनता दल यू के विधान परिषद सदस्य डाक्टर संजीव कुमार सिंह के अलावे शिक्षक नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह समेत कई नेता मुख्यमंत्री से मिलकर छुट्टियों की कटौती रद्द करने की मांग की थी। डॉ संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की मांग सुन ली और उन्हें उनकी छुट्टियां वापस लौटा दी। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस की अवसर पर शिक्षक प्रतिरोध दिवस नहीं अब शिक्षक दिवस मना रहे हैं।