
सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव में बुधवार को एक महिला ने समाधि ले ली . घटना सजेती थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव की है. गोमती नाम की इस महिला ने अपने घर के बाहर लाल साड़ी पहन, माथे में मुकुट लगाकर और हाथ में त्रिशूल ले समाधि लिया. इस काम में उसके घर के लोगों ने सहयोग किया.
सपने में होता भगवान शंकर का दर्शन
इस महिला का कहना है कि उन्हें सपने में भगवान शंकर का दर्शन होता है. गोमती के घर के पास एक मंदिर है जिसमें वह सालों से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करती है. उसे शिव भक्तों के रूप में आसपास के गांवों में जाना जाता है.
महिला के घर वालों ने बताया कि
गोमती ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि वह 48 घंटे के लिए समाधि लेगी.परिवार के लोगों ने घर के बाहर टेंट लगाकर एक चबूतरे पर करीब 5 फुट चौड़ा व 4 फुट गहरा गड्ढा खोदा.बुधवार सुबह रिश्तेदारों, परिवार के लोगों और ग्रामीणों की उपस्थिति में गोमती ने समाधि ले ली. गड्ढा के ऊपर लकड़ी का पटरा रखकर ऊपर से मिट्टी से ढक दिया गया . इसके बाद ग्रामीण उस जगह पर फूल ,मालाएं चाहने लगे.
अफसरों ने महिला को निकाला
घटना की सूचना जब प्रशासन को मिली तो बड़ी संख्या में अधिकारी पुलिस जवानों के साथ वहां पहुंचे और गड्ढा खोदकर महिला को 5 घंटे के बाद बाहर निकाल लिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत सामान्य पाई गई. अफसरों की कार्रवाई से महिला नाराज है. उन्होंने कहा कि उनकी तपस्या भंग हुई है. वह समाधि से निकलना नहीं चाहती थी लेकिन अफसरों की सख्ती के बाद निकली.
यह जानकारी मिली की वह कई सालों से शिवरात्रि के एक दिन पहले 24 घंटे का समाधि लेती रही है. इस बार यह जानकारी प्रशासन को लग गई.
Bharat varta Desk हिंदी भाषा के वैश्विक विस्तार और भारतीय संस्कृति के आत्मीय प्रसार की… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. 1994 बैच… Read More
Bharat varta Desk बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को कोलकाता में सम्मानित किया… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में उड़ीसा… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज स्थित पैतृक गांव कोटवा में… Read More
पटना : अपराध अनुसंधान को वैज्ञानिक और तेज़ बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने… Read More