पटना वीमेंस कॉलेज में निकली सहायक प्राध्यापक बनने की बहाली
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: कॉलेज में शिक्षक बनने की रूचि रखने वालों के लिए पटना वीमेंस कॉलेज में बहाली निकाली है। कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर यूजी और पीजी में पढ़ाने वाले सहायक अध्यापकों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए पटना वीमेंस कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट patnawomenscollege.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए 2 हजार फीस निर्धारित की गई है और 25 अप्रैल तक आवेदन करना है।
उसमें मास कॉम के लिए कुल 2, मैनेजमेंट के पद पर कुल 3, पॉलिटिकल साइंस के लिए 1, बायोटेक्नोलॉजी के पद पर 2, कंप्यूटर एप्लिकेशन के पद पर कुल 2, कॉमर्स के लिए कुल 2, साइकोलॉजी के लिए 2, सोशियोलॉजी के लिए 2 और साइकोलॉजिकल काउंसेलर के लिए 1 सहायक प्राध्यापक को 11 महीने की संविदा पर रखा जाएगा। वेतन 45,000 रुपये महीना होगा।