गणतंत्र दिवस पर पटना खादी मॉल में 50 प्रतिशत की छूट
पटना : आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के खादी मॉल में गणतंत्र दिवस सेल शुरू हो चुका है। इस ख़ास मौके पर खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत की भारी छूट का प्रावधान दिया गया है। गांधी मैदान स्थित खादी मॉल में खादी के कपड़े, हैंडलूम एवं हस्तशिल्प सीधे आधे दाम पर मिल रहे है। गणतंत्र दिवस सेल को लेकर मॉल में तिरंगा झंडा, अशोक स्तंभ, बैज, अंगवस्त्रम, तिरंगा के रंग में रंगा कपड़ा भी मुहैया कराया जा रहा है। सेल को लेकर मॉल में आय दिन ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पुराने ग्राहक से लेकर नए ग्राहक, सभी 50 प्रतिशत छूट का लाभ उठा रहें है।
राज्य में आए हुए पर्यटकों को भी यह सेल खूब आकर्षित कर रहा है। खादी मॉल आए पर्यटक श्याम लालसा ने कहा कि होटेल मैनेजर के सुझाव पर वह इस मॉल में खरीदारी करने पहुंचे है। बिहार की सभ्यता को समेटे ऐसे मंच को मैं पहली बार देख रहा हूं। बिहार में बनने वाली चीजों की इतनी बड़ी कलेक्शन को देखकर मैं यहां के आर्ट एंड कल्चर का फैन हो गया हूं और 50% सेल के समय आने का खूब फायदा भी हुआ है। अब बैग भर कर मैं इन हैंडीक्राफ़्ट्स को मुंबई ले जा पाऊंगा।
वही बिहार राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि राज्य के बुनकरों को बाजार देने के लिए खादी मॉल में पचास प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है।
इससे पहले यह सेल गांधी जयंती 2023 के अवसर पर पूरे अक्टूबर माह तक लगाया गया था। जिसमें खादी वस्त्रों की जमकर खरीदारी की गई थी।
वर्ष 2024 के जनवरी माह में लगे इस सेल में भागलपुरी सिल्क, मधुबनी की मसलीन, नालंदा, आरा, गया के सूती वस्त्रों की बिक्री हो रही है। इस सेल का सीधा लाभ राज्य के बुनकरों व कारीगरों को मिलेगा। खादी मॉल में साड़ी, धोती, कुर्ता सहित सभी तरह के कपड़े आधी कीमत पर मिल रही है। उपभोक्ता सेल के शेष दिनों का लाभ बिना विलंब किए उठायें ताकि उनकी पसंद के उत्पाद उन्हें मिल जाए। ऐसे मंच को मैं पहली बार देख रहा हूं। बिहार में बनने वाली चीजों की इतनी बड़ी कलेक्शन को देखकर मैं यहाँ के आर्ट एंड कल्चर का फैन हो गया हूं और 50% सेल के समय आने का खूब फायदा भी हुआ है। अब बैग भर कर मैं इन हैंडीक्राफ़्ट्स को मुंबई ले जा पाऊंगा।
वही बिहार राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि राज्य के बुनकरों को बाजार देने के लिए खादी मॉल में पचास प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है।
इससे पहले यह सेल गांधी जयंती 2023 के अवसर पर पूरे अक्टूबर माह तक लगाया गया था। जिसमें खादी वस्त्रों की जमकर खरीदारी की गई थी।
वर्ष 2024 के जनवरी माह में लगे इस सेल में भागलपुरी सिल्क, मधुबनी की मसलीन, नालंदा, आरा, गया के सूती वस्त्रों की बिक्री हो रही है। इस सेल का सीधा लाभ राज्य के बुनकरों व कारीगरों को मिलेगा। खादी मॉल में साड़ी, धोती, कुर्ता सहित सभी तरह के कपड़े आधी कीमत पर मिल रही है। उपभोक्ता सेल के शेष दिनों का लाभ बिना विलंब किए उठायें ताकि उनकी पसंद के उत्पाद उन्हें मिल जाए।