एक आईएएस अधिकारी के घर धर्म परिवर्तन की तकरीर का वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
Bharat varta desk एक आईएएस अधिकारी के घर धर्मांतरण की तकरीर का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय है। इस वीडियो के आधार पर उक्त आईएएस का धर्मांतरण गिरोह से कनेक्शन की बात कही जा रही है। इस वीडियो में आईएएस अधिकारी के सरकारी आवास पर उनकी मौजूदगी में धर्म परिवर्तन को लेकर तकरीर हो रही है। तकरीरों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठे हैं और धर्म परिवर्तन के फायदे गिना रहे वक्ता को सुन रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में आईएएस अधिकारी भी धर्म के प्रचार की बातें कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन इफ्तिखारुद्दीन के सरकारी आवास का है। मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वीडियो मामला तूल पकड़ने पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एक आईपीएस अधिकारी को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो की सत्यता और इसमें आईएएस अधिकारी द्वारा नियमों के उल्लंघन के बिंदुओं को देखा जा रहा है।