आज शाम 4 बजे जारी होगा Bihar STET का रिजल्ट, 37 हजार शिक्षकों की भर्ती होगा शुरू
पटना: पटना उच्च न्यायालय द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) रिजल्ट जारी करने से संबंधित मामले में अपना फैसला देने के बाद अब शुक्रवार को शाम 4 बजे बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने दी। शिक्षा विभाग के सभागार में 4 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित रहेंगे।
पिछले सप्ताह न्यायमूर्ति एहसानुद्दीन इमानुल्लाह की एकल पीठ ने आदित्य प्रकाश और अन्य द्वारा दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया था और मामले में कोई कानूनी हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। न्यायालय ने आगे राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भविष्य में Bihar STET का पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया है।
37 हजार शिक्षकों की भर्ती होगा शुरू
परिणाम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए लगभग 37 हजार शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त करेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियोजन कार्यक्रम जारी किया जाएगा। भर्ती जिलेवार की जाएगी और मेरिट के आधार पर एक सूची तैयार की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार मेरिट और रोस्टर के हिसाब से खाली पदों पर आवेदन मंगाए जाएंगे और जल्द से जल्द टीचरों की भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बता दें कि बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 37 हजार 335 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं।