बिहार कांग्रेस में बदलाव के अटकलों के बीच गुलाम नबी से मिले अखिलेश सिंह और ललन कुमार

0

भारत वार्ता, नई दिल्ली : विगत कुछ समय से कांग्रेस पार्टी में सियासी बदलाव के अटकलें तेज हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर बिहार के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की और बैठकर संगठनात्मक चर्चाएं किया बिहार से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेताओं के इस दल में राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश सिंह प्रसाद सिंह, नवादा के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्षअध्यक्ष ललन कुमार शामिल थे। दरअसल बिहार में भी कांग्रेस के भीतर राजनीतिक गुणा गणित जारी है। जिसको लेकर उक्त नेताओं ने कांग्रेस सीनियर नेता के आवास पर पहुंच कर उनसे चर्चा किया। मुख्य रूप से नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर युवाओं की जिम्मेवारी बढ़े । ज्यादा से ज्यादा युवाओं की सहभागिता कांग्रेस पार्टी के वर्किंग बॉडी में हो।

बता दें कि विगत कुछ समय से बिहार में भी कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव को लेकर चर्चाएं की जा रही है यह मुलाकात बिहार में सियासी बदलाव के आसार को पुष्ट करती है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के तरफ जनता आज भी आशा भरी निगाहों से देख रही है। जरूरत है कि आज के समय में पार्टी के अंदर युवाओं को तरजीह मिले जिससे ग्रास रूट लेवल पर कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा प्रदान हो सके। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को लेकर तैयार है। जिस प्रकार से देश में वर्तमान सरकार के प्रति जनता में आक्रोश व्याप्त है, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के हर उम्मीद और आशाओं को लेकर संघर्षरत होगी। बताते चलें कि इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरीय नेता गुलाम नबी आजाद नेताओं को आश्वस्त किया कि आपलोगों के विचारों पर पार्टी में गहन मंथन किया जाएगा। हमारा हर संभव प्रयास होगा कि पार्टी के अंदर युवा की सहभागिता बढ़ाने के ऊपर बल दिया जाए।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x