16 को झारखंड के 129 केंद्रों पर लगेंगे कोरोना के टीके
रांची संवाददाता: झारखंड में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी चल रही है. इस दिन राज्य के 129 केंद्रों पर टीका लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो टीका केंद्रों पर टीका लेने वालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसके लिए रांची के सदर अस्पताल और सिंहभूम के एक अस्पताल का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए राज्य मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, एनआरएचएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया है। साथ ही राज्य से सभी जिले के सीएस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। प्रथम चरण में एक लाख कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 6500 कर्मियों को लगाया गया है। वैक्सीन की रख-रखाव की भी समुचित व्यवस्था की गई हैl मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए जेपीएससी से 288 डॉक्टरों को लिया है। 144 डॉक्टरों को अनुबंध पर रखा है।