109 साल का हुआ बिहार , नीतीश बोले- नई पीढ़ी जाने बिहार का गौरवशाली इतिहास
पटना, भारत वार्ता संवादाता: आज अपना राज्य बिहार 109 साल का हो गया. बिहार दिवस समारोह के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से वर्चुअल संवाद में कहा कि बिहार का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. नई पीढ़ी को गौरव गाथा के बारे बारे में बारे में में जानकारी दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान की धरती रही है. यहां के लोगों को एक बार फिर ज्ञान और जानकारियों से लैस करना बिहार दिवस का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सभी तरह के सरकारी कार्यक्रमों में बिहार गीत -भारत के कंठहार, तुमको शत-शत वंदन बिहार’…जरूर बजाई जाए . इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने राज्य के सभी डीएम और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए कहा कि जल, जीवन ,हरियाली सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस पर लगातार अभियान चलाकर काम होना चाहिए. इस योजना पर सरकार ने 2022 तक 24 हजार करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा है. बिहार दिवस समारोह की शुरुआत वर्ष 2008 में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में उत्सव के रूप में की गई थी. बता दें कि 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य स्वतंत्र अस्तित्व में आया था. बिहार दिवस समारोह को उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद. रेनू देवी शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भी संबोधित किया.