हादसों का जिला बना पटना, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Bharat varta desk:
पटना जिला में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की जानें जा रही हैं। अनियंत्रित ढंग से चलाई जा रहीं बड़ी गाड़ियों की चपेट में आकर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दरअसल अनियंत्रित ढंग से चलाई जा रही गाड़ियों पर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। इसीलिए नियमों को ताक पर रखकर बड़ी गाड़ी चलाने वाले छोटी गाड़ियों और पैदल चलने वालों को लगातार ठोक रहे हैं।
रविवार की रात सरमेरा-दनियावां-एन एच-78 पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एमनबिगहा गांव के समीप एक बाइक पर सवार एक महिला और दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दर्दनाक दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। तीनों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के गौरी पुनदह गांव निवासी पंकज राउत (26 वर्ष), सुदामा कुमार (20 वर्ष) एवं रीता देवी (50) के रूप में हुई। तीनों एक ही परिवार के थे। वे लोग शादी के लिए लड़की देख कर घर आ रहे थे। धक्का मार कर बड़ी गाड़ी का चालक फरार हो गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया है।