हवाई जहाज का किराया 9 से 12% तक बढ़ा
भारत वार्ता डेस्क: नागरिक और उड्डयन मंत्रालय ने हवाई जहाजों की किराए में 9 से 12% तक की वृद्धि कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 अगस्त, 2021 के एक आदेश में, मंत्रालय ने 40 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा को 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया, यानी इसमें 11.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 8,800 रुपये कर दिया गया। इसी तरह, 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए निचली सीमा अब 3,300 रुपये के बजाय 3,700 रुपये होगी।