स्वास्थ्य मंत्री से मिले रेल यात्री संघ के अध्यक्ष, 14 के बाद भागलपुर जाएंगे मंत्री, मायागंज अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं
Bharat Varta Desk: भागलपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से पटना में मुलाकात की। मंत्री 14 फरवरी के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने भागलपुर जाएंगे। उन्होंने रेल यात्री संघ के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि मायागंज अस्पताल में रोगियों को अधिकतम सुविधा मिले इसके लिए वे हर संभव उपाय करेंगे। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की अधिकतम व्यवस्था करें। विष्णु खेतान ने बाबा बटेश्वर नाथ की तस्वीर मंत्री को प्रदान किया।