सिवान के DEO मिथिलेश कुमार के कई ठिकानों पर विजलेंस का छापा
Bharat Varta Desk : सीवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारा है। पटना में मिथिलेश कुमार के बोरिंग स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। स्थानीय लोग और मीडिया को निगरानी विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई से दूर रखा है। आवास के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही निगरानी विभाग के अधिकारी मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया है और घर के अंदर छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार मिथिलेश कुमार के कई जिलों स्थित ठिकानों पर एक साथ सुबह से ही विजलेंस की छापेमारी जारी है। चर्चाओं के अनुसार मिथिलेश कुमार को सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता का भतीजा कहा जाता है। वह अपने काका (चाचा) का धौंस देकर विभाग में मनमानी करते रहे हैं।
बता दें कि मिथिलेश कुमार पर औरंगाबाद जिले में शिक्षा विभाग के डीपीओ रहते भ्रष्टाचार करने और आया से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। मिथिलेश कुमार ने भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले शिक्षकों को निलंबित व बर्खास्त भी करवा दिया था। लेकिन, विभागीय कानूनी लड़ाई के बाद शिक्षकों की सेवा में वापसी हो गई थी।