सर्व धर्म प्रार्थना सभा : सम्मानित किए गए सद्भावना साइकिल यात्रा के सदस्य
पटना : राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वावधान में डॉक्टर एसएन सुब्बाराव जी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर खादी मॉल पटना में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्व धर्म प्रार्थना में केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों के लोग उपस्थित हुए।
भाई जी सद्भावना साइकिल यात्रा में शामिल 30 सदस्यीय यात्री दलों का भव्य स्वागत किया गया ।
मौक़े पर बिहार खादी और ग्राम उद्योग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार ने माल्यार्पण एवं बिहार खादी के प्रतीक चिन्ह भेट कर के पटना पहुँचें सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया एवं उन्होंने सायकिल यात्रा में शामिल सभी सायकिल यात्रियों को बधाई दिया। बताते चलें कि यात्रा बिहार के २७ ज़िलों में 1500 किलोमीटर की यात्रा की गई।
कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी चंद्रिका प्रसाद ,सूचना जनसंपर्क विभाग के लाल बाबू सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
साइकिल यात्रा में यात्रा के संयोजक प्रख्यात गांधीवादी अशोक भारत,राज्य संचालन समिति के सदस्य दीपक कुमार ,संजय कुमार बबलू ,सहित 30 सायकिल यात्रियों ने यात्रा में सायकिल के माध्यम से बिहार के 25 से अधिक जिलों में 1300 किलोमीटर की यात्रा कर भाई जी के संदेश दिया। डॉ. एसएन सुब्बाराव शांति व सद्भावना संदेश सायकिल यात्रा भितीहरवा आश्रम से प्रारंभ हुई थी जो 25 अक्टूबर को पटना में समाप्त हुई ।सर्व धर्म प्रार्थना में मधु भाई, प्रभात भाई ,मुकेश झा , अविनाश झा ,आनंद कुमार सहित राष्ट्रीय युवा योजना के लोग मौजूद रहे।