ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क जाम संबंधी पुलिस मुख्यालय के आदेश पर गरमाई राजनीति, नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला, एडीजी ने दी सफाई


पटना संवाददाता
धरना ,प्रदर्शन, सड़क जाम संबंधी पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इसके लिए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है वहीं उसके जवाब में जदयू ने भी तेजस्वी पर पलटवार किया है. उधर कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है.

मुख्यालय ने स्पष्ट किया

इस बीच एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने डीजीपी के आदेश पर सफाई दी है.एडीजी मुख्यालय ने कहा है कि धरना, प्रदर्शन ,सड़क जाम के दौरान किए गए आपराधिक कृत्य के बिंदु को चरित्र प्रमाण पत्र में अंकित करना है. इसी संबंध में सभी डीएम और एसएसपी को निर्देश जारी किया गया है. मुख्यालय का कहना है कि इस आदेश का लक्ष्य किसी के प्रजातांत्रिक विरोध को रोकना नहीं है.
यहां बता दें कि 1 फरवरी 2021 को पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि धरना, प्रदर्शन और सड़क जाम करने पर सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी ,इसके साथ सरकारी ठेके भी नहीं मिलेंगे. इस आदेश के बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिटलर और मुसोलिनी को भी मात दे रहे हैं.

सीएम जाने वाले हैं: प्रेमचंद मिश्रा

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सत्ता से हटने वाले हैं, इसलिए इस तरह के आदेश जारी करवा रहे हैं .

नीरज कुमार बोले तेजस्वी मचा रहे अज्ञानता का तांडव

उधर तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी अज्ञानता का तांडव मचा रहे हैं. उनकी अज्ञानता के कारण संविधान खतरे में है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के आदेश का राजनीति करण किया जा रहा है. उन्होंने इस मुद्दे पर फेसबुक लाइव के जरिए डीजीपी के आदेश को पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि इस आदेश की गलत व्याख्या की जा रही है. इस आदेश में कहा गया है कि आंदोलन के दौरान यदि कोई अपराधिक कृत्य होता है, आगजनी होती है,जनता को परेशानी होती है और वैसे मामले में पुलिस जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल करती है तब सरकारी नौकरी और ठेके से आरोपित लोग वंचित किए जाएंगे. ऐसा नहीं होगा कि आंदोलन में कोई किसी का नाम दे देगा और उसे नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा.

Ravindra Nath Tiwari

तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय। 17 साल हिंदुस्तान अखबार के साथ पत्रकारिता के बाद अब 'भारत वार्ता' में प्रधान संपादक।

Recent Posts

सुल्तानगंज से कांग्रेस ने ललन कुमार को उम्मीदवार बनाया

Bharat varta Desk भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को… Read More

3 hours ago

सुल्तानगंज से ललन कुमार कांग्रेस के उम्मीदवार

Bharat varta Deskभागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को उम्मीदवार… Read More

4 hours ago

भाजपा की दूसरी सूची जारी, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को भी टिकट

Bharatt varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की… Read More

8 hours ago

नहीं रहे ‘महाभारत’ टीवी सीरियल के ‘कर्ण’ पंकज धीर

Bharat varta Desk टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में… Read More

9 hours ago

सीबीआई ने एनएचआई के अधिकारी को 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More

10 hours ago

जनता दल यू की पहली सूची जारी

Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More

12 hours ago