शेख हसीनाको गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेजे भारत, बांग्लादेश में उठी मांग, हिंदुओं पर अत्याचार बढ़े
Bharat varta desk
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोशियेशन के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन ने भारत से मांग की है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को अरेस्ट करे और ढाका वापस भेजे। इस दौरान विपक्षी खालिदा जिया के कई समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं। वहीं शेख हसीना को अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने ही शरण देने इंकार कर दिया है। अमेरिकाने उनका वीजा रद्द कर दिया ह।
आपको बता दें कि शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। बांग्लादेश में पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद वो सेना की विमान से भारत पहुंची थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उधर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है। हिंदुओंके घर लूट जा रहे हैं। उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया जारहा है। मदिर गिराए जा रहे हैं। भारत के कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है।