
भारत वार्ता, आरा संवाददाता : बिहार के जगदीशपुर में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वीर कुंवर सिंह को नमन किया. साथ ही कहा कि यह वीरों की धरती है. गृहमंत्री ने कहा कि आज यहां राष्ट्रभक्ति का उफान साफ तौर पर देखा जा सका है. लाखों लाख लोग चिलचिलाती धूप में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मैं अनेकों कार्यक्रम और रैलियों में गया हूं, लेकिन राष्ट्रभक्ति का भान आज जो यहां दिख रहा है. मैं आज देखकर सच्च में निशब्द हूं. ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा है.
गृहमंत्री ने कहा कि वीर बाबू कुंवर सिंह के बलिदान और त्याग के अनुरूप इतिहासकारों ने उन्हें उचित स्थान नहीं दिया. लेकिन आज बिहार की जनता ने उनका नाम इतिहास में अमर कर दिया है.
अमित शाह ने कहा कि आज यहां लाखों लोग तिरंगा लेकर बाबू कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसा उत्साह प्रशंसनीय है. अमित शाह ने कहा कि यह विश्वामित्र की जन्मभूमि है, यहां भगवान श्रीराम ने ताड़का वध किया था. यहीं से मिथिला जाने की प्रेऱणा मिली थी. साथ ही कहा कि महान कवि, वशिष्ठनारायण की जन्मभूमि रही. ये शिवपूजन सहाय, कवि शैलेंद्र, बिंदेश्वरी दुबे की भूमि है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम मोदी ने हमें कुछ लक्ष्य रखे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों की स्मृति औऱ कृति को जीवंत करना है, ताकि युवा पीढ़ी के मन में यह यशोगान करती रहे. साथ ही देश ने 75 साल में जो भी हासिल किया है, इसे चिरस्थायी बनाए रखना है.
शाह ने किया राजद पर हमला, कहा- जंगलराज नहीं भूल सकते लोग
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा – बिहार के लोग जंगलराज को नहीं भूल सकते. अमित शाह ने लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भी लालू-राबड़ी राज को याद कराना जरूरी है. राजद के मित्रों को लगता है कि लालू जी की फोटो नहीं लगायेंगे तो बिहार के लोग उस राज को भूल जाएंगे. जरा आपलोग जोर से बोलो…क्या जंगलराज को भूल सकते हो क्या…..जोर से बोलो… भूल सकते हो क्या..यही वो राज्य था जहां सरेआम हत्या होती थी, पानी बिजली नहीं थी। कोई स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं थी.
बिहार ने तोड़ा पाक का रिकार्ड, 77900 तिरंगा एक साथ लहराया
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 77900 तिरंगा एक साथ लहराया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर… Read More
Bharat varta Desk राज्यसभा सांसद आदित्य साहू झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। नामांकन दाखिल… Read More
Bharat varta Desk पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर चल… Read More
Bharat varta Desk विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ परिषद के… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. यह… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। इनमें डीजी… Read More