विंध्याचल पहुंचे अमित शाह ने विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास किया, जमकर की सीएम योगी की तारीफ

0

मिर्जापुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज विंध्याचल धाम में विंध्याचल कॉरिडोर का शिलान्यास और रोप-वे का लोकार्पण किया। इस कॉरिडोर के बनने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो जाएगी। शाह ने इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने यूपी और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर निशाना लगाया। शाह ने कहा कि विपक्ष समझ ले कि हर हाल में यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। विंध्याचल कॉरिडोर का शिलान्यास और रोप-वे के लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष समझ ले कि हर हाल में 2022 में भी यूपी में बीजेपी की दोबारा सरकार बनेगी। चाहे पिछली बार की तरह विपक्ष एकजुट ही क्यों न हो जाए। शाह ने विकास के काम कराने और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी की खूब तारीफ की। उन्होंने यूपी में पहले सरकार चला चुकी पार्टियों से पूछा कि विंध्य धाम के लिए यह सब उन्होंने क्यों नहीं सोचा।

गृहमंत्री ने कहा कि मैंने मां विंध्यवासिनी से यूपी के लोगों की भलाई की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए हमेशा काम किया। उन्होंने हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई में ओबीसी और गरीब सवर्णों को रिजर्वेशन दिए जाने का उल्लेख किया। शाह ने कहा कि योगी ने चुनावी घोषणा पत्र के हर वादे को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में यूपी ने जमकर निवेश करवाया है। शाह ने कहा कि योगी के राज में यूपी दंगा और माफिया मुक्त हो चुका है। माताओं-बहनों को सुरक्षा देने का काम बीते चार साल में योगी जी ने किया है। पूर्वांचल का विकास भी योगी जी की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बीएसपी ने अपनी सरकारों में कुछ नहीं किया। जबकि, बीजेपी की सरकार ने चार साल में दिखा दिया कि यूपी की सूरत किस तरह बदली जा सकती है।

उन्होंने कहा कि यूपी ने ही दो बार मोदी जी की सरकार केंद्र में बनवाई। इसलिए मोदी भी यूपी से ही सांसद का चुनाव लड़ते हैं और जानते हैं कि यूपी को आगे कैसे बढ़ाया जाए। अमित शाह ने कहा कि हम छोटे कार्यकर्ता थे, तो सोचते थे कि अयोध्या में रामलला का मंदिर कब बनेगा। अब वह मंदिर तेजी से बन रहा है। प्रयागराज में हुए कुंभ को उन्होंने याद करते हुए कहा कि ऐसा भव्य कुंभ कभी नहीं देखा। शाह से पहले अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी जी से प्रार्थना है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी को इतनी ताकत दें कि वह देश की सारी समस्याओं का समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह ने आजादी के बाद राजनीतिक स्वार्थ की वजह से खड़ी की गई समस्याओं को सुलझाने का काम किया भी है और कर भी रहे हैं। योगी ने कहा कि पीए मोदी और शाह ने यूपी की 24 करोड़ जनता के लिए सबकुछ किया। जबकि, पिछली सरकारों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को पीएम मोदी यूपी के गरीबों के लिए अन्न वितरण कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे।

योगी ने कहा कि 5 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। इसी तारीख को मोदी सरकार के दौरान बड़े-बड़े काम हुए। चाहे वह पाकिस्तान के आतंक का जवाब हो, राम मंदिर का शिलान्यास हो या अनुच्छेद 370 को खत्म करने का हो। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से सरकार ने यूपी में विकास कराया, अपराधियों को मिटाया, स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाया और आम जनता की भलाई के काम किए। उन्होंने कहा कि अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट धाम में विकास की गंगा बह रही है। अब विंध्यवासिनी धाम को भी चमकाया जाएगा। ताकि यहां पर्यटन का विकास हो और युवाओं को रोजगार मिले।

कार्यक्रम में मोदी सरकार में राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल, यूपी के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा स्थानीय विधायक भी मौजूद थे। विंध्याचल कॉरिडोर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे तैयार करने में 128 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। कॉरिडोर तैयार होने पर मां विंध्यवासिनी के दर तक 50 फुट चौड़ा रास्ता खुल जाएगा। इससे गलियों से होकर मंदिर तक नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही मंदिर को भी भव्यता मिलेगी। कॉरिडोर बनने से मंदिर की सीढ़ियों से ही उत्तर दिशा में बहती गंगा नदी भी देखी जा सकेगी।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x