रेल बिल्डिंग में लगी आग, 9 लोगों की मौत ,प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
कोलकाता संवाददाता: कोलकाता में रेलवे की बिल्डिंग में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है .सोमवार की शाम 7 बजे आग 13वीं मंजिल में लगी है जिसे बुझाने के लिए 15 से अधिक दमकल लगाए गए हैं . यह भवन कोलकाता के स्ट्रैंड रोड रोड पर है . इस भवन में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का कार्यालय है . सबसे नीचे रेलवे टिकट केंद्र है . मरने वालों में चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिस जवान समेत नौ लोग शामिल हैं. आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं .
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत कोष से मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है.उन्होंने घटना पर शोक जताया है.रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी घटना को दुखद बताया है.