रेलवे अब यात्रियों को ₹275 में देगा ‘डिस्पोजेबल ट्रैवल किट’
घर से चादर, तकिया लेकर चलने की परेशानी होगी खत्म
सेंट्रल डेस्क: नए साल में रेलवे यात्रियों की सुविधा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लगातार नई पहल कर रहा है. कई बंद पड़ी ट्रेनों को शुरू करने और फेरा बढ़ाने के साथ यात्री सुविधा बढ़ाने की दिशा में अन्य कई काम किए जा रहे हैं.
अभी तक ट्रेनों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बेडरॉल की सुविधा नहीं दी जा रही है . यात्रियों को अपने साथ कंबल और चादर लेकर चलना पड़ता है. इससे उनको परेशानी हो रही थी.लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा.रेलवे नए साल में यात्रियों को ‘डिस्पोजेबल ट्रैवल किट देने की तैयारी में है.इस किट के तहत यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेगा.
इस डिस्पोजेबल ट्रैवल किट के बदले रेलवे यात्रियों से ₹275 लेगा . रेलवे की ओर से बताया गया है कि इसके तहत यात्रियों को एक कंबल, दो पीस डिस्पोजेबल बेडशीट, एक पिलो, एक हेड कवर, एक जोड़ी हैंड ग्लब्स, एक मास्क, पेपर सोप, हैंड सैनिटाइजर और पेपर नैपकिन दिए जाएंगे.
इनका प्रयोग करने के बाद यात्री इन्हें फेंक देंगे.