‘राम’ की नहीं हुई मेहरबानी, ‘हनुमान’ को छोड़ना पड़ेगा 30 साल पुराना बंगला
Bharat varta desk: अपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हनुमान’ बताने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष (चिराग गुट) चिराग पासवान दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास को लेकर संकट में हैं। लेकिन उन पर अपने ‘राम’ की मेहरबानी नहीं हो रही है। इसीलिए ऐसा लग रहा है कि उन्हें अब अपने पिता रामविलास पासवान का बंगला खाली करना होगा जिसमें वे 30 साल से रह रहे थे। संपदा निदेशालय ने उन्हें फिर से बंगला खाली करने की नोटिस जारी की है। इसके पहले 14 जुलाई तक बंगला खाली करने को कहा था जिस पर चिराग में थोड़ा वक्त मांगा था।
दिल्ली के 12 , जनपथ स्थित इस बंगले में वे अपनी मां के साथ रहते हैं। सांसद के रूप में चिराग को नॉर्थ एवेन्यू में उन्हें एक सरकारी आवास मिला है मगर वे पिता के समय से ही इसी बंगले में रहते आए हैं।