
Bharat varta desk:
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर अंतर्गत मोदीपुरम जनता कॉलोनी में मोबाइल फटने से चार बच्चों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की रात को खाना खाने के बाद बच्चों ने फ़ोन चलाया और डिस्चार्ज होने पर दोनों फ़ोन को चार्जिंग पर रख दिया। अचानक चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे बेड के गद्दों में आग सुलगनी शुरू हो गई। उसके कुछ देर बाद दोनों फ़ोन में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से सुगालते फोम के टुकड़े बेड पर सो रहे बच्चों पर गिरे। जब तक बच्चे चिल्लाये तब तक आग पर्दो से होकर पूरे बेड में लग चुकी थी। बच्चों की आवाज सुन बाहर काम कर रहे माता -पिता कमरे में पहुंचे तो आग को देखकर घबरा गए। बच्चों को बचाने में माता-पिता भी आग में झुलस गए। घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर बाहर निकले पड़ोसियों ने मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में कल्लू (5 साल), गोलू (6 साल), निहारिका (8 साल) और सारिका (12 साल) हैं। जबकि इनके पिता जॉनी मेडिकल कॉलेज में और मां बबिता दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर हैं। निहारिका और गोलू की रात 2 बजे मौत हुई। बड़ी बहन सारिका की सुबह 4 बजे और सुबह 10 बजे सबसे छोटे बेटे कल्लू ने भी दम तोड़ दिया। सभी का मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा था। शाम को जॉनी, बबीता रसोई में होली के पकवान बना रहे थे। चारों बच्चे कमरे में थे। कमरे में ही मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था। तभी चार्जर में शॉर्ट सर्किट के साथ मोबाइल में धमाका हुआ और पूरे कमरे में आग फैल गई।
Bharat varta Desk पटना में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं.… Read More
Bharat varta Desk सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिडमा… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की हार की पूरी ज़िम्मेदारी… Read More
Bharat varta Desk सऊदी अरब में भारतीयों को ले जा रही बस भीषण हादसे का… Read More
Bharat varta Desk राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और किडनी डोनर रोहिणी आचार्य… Read More
Bharat varta Desk झारखंड ने आज, 15 नवंबर 2025 को अपनी स्थापना की रजत जयंती… Read More