पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को बिहार खादी हैंडलूम और हस्तशिल्प की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर ने पुरस्कृत किया। खादी मॉल में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने क्विज प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को पुरस्कार दिया। पुरस्कृत प्रतिभागियों में करण कुमार, अजय कुमार, चांदनी सारस्वत, सीमा सिंह, इंद्रानी सिंह, सोनी कुमारी, आशीष आनंद, मनीष कुमार, शिखा आदि
शामिल रहे। इस अवसर पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार के युवाओं को खादी और ग्राम उद्योग से जुड़ने के लिए बोर्ड द्वारा लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे। खादी के प्रचार-प्रसार के लिए कुछ दूसरे अभिनव प्रयास भी किए जाएंगे। लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा कि खादी वस्त्र आरामदायक और किफायती होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खादी को वस्त्र ही नहीं बल्कि विचार माना था। खादी की प्रासंगिकता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान रही। नए जमाने में भी खादी प्रासंगिक है। हमारे जैसे युवाओं को सप्ताह में कम से कम 1 दिन खादी के कपड़े जरूर पहनने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संगीत गुरु रमेश ठाकुर, ऋषभ ठाकुर, अयाची ठाकुर, लोकगायिका डा. नीतू कुमारी नवगीत, खादी बोर्ड के वित्त अधिकारी प्रदीप कुमार, रमेश चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे। मैथिली ठाकुर ने खादी मॉल के सभी कर्मचारियों को भी दिसंबर माह में शानदार सेल के लिए सम्मानित किया। दिसंबर माह में सबसे अधिक खरीदारी के लिए सहरसा के आर्यमान कुमार को स्टार कस्टमर सम्मान प्रदान किया गया।
Bharat.varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकसित राज्य बनाकर पूर्वी भारत को… Read More
Bharat varta Desk ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री… Read More
सब मिलकर आदतें सुधारें तो और बड़ी बनेगी पहचान : नीतू नवगीत Bharat Varta Desk… Read More
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी रहे और झारखंड व दिल्ली में… Read More