मालदा डिवीजन में बेहतरीन कार्यशैली का अमिट छाप छोड़ हावड़ा चले सीनियर डीएमई एस के तिवारी
Bharat varta Desk
मालदा रेल मंडल के सीनियर डीएमई एसके तिवारी सोमवार को हावड़ा डिवीजन की कमान संभालेंगे। आज उन्होंने मालदा डिविजन के कार्यभार से अपने को मुक्त कर लिया। भारतीय रेल सेवा के अधिकारी एसके तिवारी एक दशक से अधिक समय तक मालदा डिवीजन में रहे और अपनी विशिष्ट कार्य शैली का अमिट छाप छोड़ा। उन्होंने मालदा डिवीजन अंतर्गत साहिबगंज से एएमई के रूप में काम शुरू किया था और पदोन्नत होकर मालदा मंडल मुख्यालय में सीनियर डीएमई बने थे। इस दौरान इन्होंने रेलवे की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई और मेहनती, साफ सुथरी और तेज तर्रार छवि वाले अधिकारी की पहचान बनाई।।
ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के साथ-साथ रेलवे में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उन्होंने उल्लेखन काम किया। यात्री सुवधाओं के दायित्वों का निर्वहन भी सफलतापूर्वक किया। लगातार एक दशक तक अपने बेहतरीन कामकाज के जरिए जहां जनता के बीच लोकप्रिय बनें वहीं मालदा मंडल से लेकर हावड़ा जोनल मुख्यालय तक के आला अधिकारियों के बीच अपनी साख बनाई। आज उन्हें मालदा मंडल मुख्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ उन्होंने संदेश छोड़ा-
आदरणीय महोदय और प्रिय मित्रो,
आज, मैं आधिकारिक तौर पर मालदा में सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (सीनियर डीएमई) के रूप में अपने कर्तव्यों को त्याग रहा हूं और हावड़ा डिवीजन में ईएनएचएम और फ्रेट के सीनियर डीएमई के रूप में शामिल हो जाऊंगा।
मालदा डिवीजन में कई पदों पर कार्य करते हुए,मेरे सबसे लंबे कार्यकाल के दौरान आपने मुझे जो अटूट समर्थन और प्रोत्साहन दिया है, उसके लिए मैं दिल से आपको आभार व्यक्त करना चाहता हूं। ऐसे समर्पित सहयोगियों के साथ काम करना और विभिन्न जिम्मेदारियाँ और चुनौतियाँ लेना हर्ष की अनुभूति रहा है।
मैं यहां अपने समय के दौरान सीखी गई यादों और सीखों को संजोकर रखता हूं और इस नए अध्याय की शुरुआत करते हुए मैं उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए उत्सुक हूं।
आपकी शुभकामनाओं के लिए एक बार फिर धन्यवाद।
जय हिन्द.
🙏🙏🫡
नमस्कार,
सतेन्द्र कुमार तिवारी