ममता की बढ़ी मुश्किलें अभी और टूट के आसार नेताओं के बागी बोल पश्चिम बंगाल में बढ़ी सरगर्मी

0

कोलकाता से वैष्णवी की रिपोर्ट

तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टूटकर लगातार सांसद, विधायक और अन्य दिग्गज भाजपा में जा रहे हैं. कल दिल्ली में 5 तृणमूल नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.बंगाल की राजनीतिक परिस्थितियां बता रही हैं कि इस टूट का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा . अभी बंगाल के कई तृणमूल नेताओं के बागी तेवर दिख रहे हैं जो यह संकेत दे रहे हैं कि अभी और कई नेता पाला बदल सकते हैं.

कल दिल्ली से भेजा गया था चार्टर प्लेन
कल बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी, बल्ली की विधायक वैशाली डालमिया, उत्तरपारा के विधायक प्रबीर घोषाल, हावड़ा के पूर्व निगम अध्यक्ष रथिन चक्रवर्ती, रानाघाट नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष पार्थसारथी चैटर्जी और अभिनेता श्री रुद्रनील भाजपा में शामिल हुए हैं. शुक्रवार की रात गृह मंत्री अमित शाह को कोलकाता पहुंचना था मगर दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद उनका दौरा स्थगित हो गया तब इन नेताओं के लिए दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन भेजा गया. उस पर सवार होकर ये दिल्ली गए फिर वहां उन्होंने अमित शाह के समक्ष भाजपा का दामन थामा. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने के लिए भाजपा पूरी तरह आक्रामक मुद्रा में है. इसकी मॉनिटरिंग खुद गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. अभी और भी कई तृणमूल के नेता भाजपा के संपर्क में बताए जा रहे हैं.

टूट रोकने को ममता ने लगाया जोर

बताया जा रहा है कि तृणमूल खेमे में अभी ऐसे कई नेता हैं, जिनके तेवर तल्ख हैं. अटकलें तेज हैं कि दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी के जरिए इन असंतुष्ट नेताओं को भाजपा में ले जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसका भान है, इसलिए उन्होंने टूट को रोकने के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को लगाया है.
इसी बीच शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने कालीघाट स्थित आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.सूत्रों के अनुसार, बैठक में चुनाव जीतने और टूट रोकने के लिए लेकर पार्टी की रणनीति तैयार की गयी . पार्टी के प्रमुख नेताओं को फरवरी महीने से जनसंपर्क अभियान तेज करने का निर्देश दिया दिया गया. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तृणमूल नेता सौगत राय ने कहा कि आगामी पांच फरवरी को राज्य में विधानसभा में बजट पेश होगा और आठ फरवरी को बजट पास होगा, जिसमें तृणमूल के सभी विधायकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x