बिहार में राज्यसभा के 6 सीटों पर चुनाव की तिथि का ऐलान
Bharat varta desk:
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। बिहार में छह सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होंगे। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरीनाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5 बजे वोटों की गिनती होगी।
बिहार में आरजेडी के मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और बशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन्हीं सीटों पर चुनाव होना है।