कल होने वाला दूसरा चरण का चुनाव पाटलिपुत्र की गद्दी का रास्ता तय करेगा
NEWSNLIVE DESK: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए कल होने वाले चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है. एनडीए में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल के चुनाव में होगा. इस चरण में एनडीए के 50 मौजूदा सीटों पर बीजेपी और जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर है वहीं महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सहित आरजेडी के 27 विधायकों के भाग्य का फैसला कल के चुनाव में तय होगा.
किसकी कितने सीटों पर दावेदारी
दूसरे चरण के चुनाव में एनडीए में बीजेपी सबसे अधिक 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में है इसमें बीजेपी की आरजेडी के साथ 27 सीटों पर सीधी टक्कर है, वहीं बीजेपी कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर, और माकपा के साथ एक सीट पर तो भाकपा के साथ दो और माले के साथ भी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
इसी तरह जेडीयू अपनी 43 सीटों पर सबसे ज्यादा आरजेडी के साथ पच्चीस सीटों पर आमने-सामने है तो कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर और माले के साथ 2 सीटों पर, माकपा के साथ तीन और सीपीआई के साथ एक सीट पर चुनावी मैदान में है. दूसरी ओर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव राघोपुर से और तेजप्रताप यादव के हसनपुर सीट चुनावी दंगल में शामिल हैं. एनडीए में बीजेपी 46 सीटों पर, 5 सीट पर वीआईपी और बाकी के 43 सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आरजेडी ने दूसरे चरण में 56 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 24, और भाकपा माले में छह, माकपा और भाकपा की 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.
पिछले चुनाव का गणित क्या रहा था
बिहार विधान सभा चुनाव में 2015 के चुनावी आंकड़े कुछ इस तरह थे कि इन 94 सीटों पर जिनपर कल होने हैं चुनाव इनमे से 70 सीटें तत्कालीन महागठबंधन के दल जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस को मिली थी इनमें आरजेडी को 33 जेडीयू को 30 और कांग्रेस को 7 सीटें हासिल हुई थी. उस समय तत्कालीन एनडीए में शामिल बीजेपी को 20 और एलजेपी को 2 सीटें हासिल हुई थीं वही आरएलएसपी और हम का खाता तक नहीं खुला था इसके अलावा भाकपा माले को एक और एक निर्दलीय विधायक कांटी से जीत कर आए थे
दूसरे चरण की इस अहम लड़ाई में नेता प्रतिपक्ष तेोजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के 27 सिटिंग विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है इनमें तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, भाई विरेन्द्र, डॉक्टर रामानुज प्रसाद आलोक कुमार मेहता समेत 19 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी इसके अलावा आरजेडी ने दो अन्य विधायकों के परिजनों को भी चुनाव में उतारा है वहीं कांग्रेस के 5 विधायकों की साख दांव दांव पर लगी है इस चरण में कुछ चर्चित चेहरे इस चुनावी समर में है इसमें बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और पूर्व सांसद जी ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा भी शामिल है।
Bharat varta Desk बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला देखने… Read More
Bharat varta Desk बिहार के सिवान में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई अंधाधुंध गोलीबारी से हड़कंप मच गया.… Read More
Bharat varta Desk बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा के कांग्रेस… Read More
Bharat varta Desk बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 2 जुलाई यानि बुधवार को पटना… Read More
Bharat varta Desk भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के… Read More
Bharat varta Desk भागलपुर जिला के सुल्तानगंज एवं शाहकुंड प्रखंड में सोमवार को माई-बहिन मान… Read More