सेंट्रल डेस्क
बिहार का एक और लाल सीबीआई के शीर्ष पद पर पहुंचा है. केंद्र सरकार ने 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रवीण सिन्हा को सीबीआई का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया है. पटना के राजेंद्र नगर के रहने वाले प्रवीण सिन्हा गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर हैं. अब तक वे एडीशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. ऋषि कुमार शुक्ला के निदेशक पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद उनकी जगह तत्काल प्रभाव से प्रवीण सिन्हा इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रवीण सिन्हा नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति या फिर अगले आदेश तक सीबीआई के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर काम करेंगे.
साफ छवि, पशुपालन व अलकतरा घोटाले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका
प्रवीण सिन्हा की गिनती तेज तरार और साफ-सुथरी छवि के अधिकारियों में होती है. वे वर्ष 2000 से लंबे समय तक बिहार में सीबीआई एसपी और डीआईजी के रूप में काम कर चुके हैं. बिहार के चर्चित पशुपालन और अलकतरा घोटाले की जांच में उनकी मुख्य भूमिका थी. उनके नेतृत्व में हुई गहन जांच के कारण कई शक्तिशाली लोग घोटाले में जेल गए.
पूर्णेन्दु बाबू के बेटे हैं प्रवीण
प्रवीण सिन्हा के पिता स्वर्गीय पूर्णेन्दु नारायण सिन्हा बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पूर्णेन्दु नारायण की पहचान साहित्यकार और बौद्धिक व्यक्तित्व के धनी व्यक्तित्व वाले राजनीतिज्ञों में थी . बिहार की राजनीति में आज भी उनका नाम आदर से दिया जाता है. प्रवीण सिन्हा के चाचा अमलेन्दु नारायण सिन्हा बिहार के नामचीन पत्रकार रह चुके हैं . प्रवीण पटना में अपने गहरे सामाजिक सरोकार के लिए भी जाने जाते हैं.
बिहार से जुड़े कई आईपीएस बने सीबीआई निदेशक
प्रवीण सिन्हा से पहले बिहार से जुड़े कई आईपीएस अफसर सीबीआई निदेशक के पद पर रह चुके हैं. बिहार कैडर के आईपीएस अफसर ए पी सिंह सीबीआई निदेशक बने थे. उनके अलावे रंजीत सिन्हा, अनिल सिन्हा भी निदेशक बने जो बिहार के रहने वाले हैं. इसमें रंजीत सिन्हा विवाद में भी फंसे और उन पर केस दर्ज हुआ था.
Bharat varta Desk राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गयाजी पहुंची, जहां विष्णुपद मंदिर में वह… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं। प्रेसिडेंट पद… Read More
Bharat varta Desk सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.… Read More
Bharat varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बीजेपी नेता… Read More
Bharat varta Desk पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत… Read More
पटना : विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में… Read More