
Bharat varta desk:
विधानसभा परिसर में भाजपा के मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को रोक दिया गया। गाड़ी रोकने से जीवेश मिश्रा पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि डीएम-एसपी की गाड़ी आ रही थी और उसके कारण मेरी गाड़ी को रोका गया है। जब तक ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे सदन में नहीं जाएंगे। दरअसल मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे डीएम और एसएसपी की गाड़ी थी। सीएम के काफिले को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री की गाड़ी रोक दी थी।
बाद में सदन में देर से पहुंचे मंत्री ने इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी बड़ा है यह मंत्री यह सरकार तय करें। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी विधानसभा में घुसने के लिए उस गेट का प्रयोग कर रहे थे जिसका मुख्यमंत्री करते हैं। दोनों अधिकारियों पर अभिलंब कार्रवाई की मांग की। मंत्री के पक्ष में पूरा विपक्ष का हो गया। कांग्रेस और माले के कई सदस्यों ने उनका समर्थन किया।
जीवेश मिश्रा ने यह भी बताया कि डीएम और एसएसपी उस गेट का इस्तेमाल कर रहे थे जो विधानमंडल परिसर में आने के लिए मुख्यमंत्री करते हैं।
इसके बाद सदन में ललित कुमार यादव, विजय शंकर दुबे और लेफ्ट विधायकों ने जीवेश मिश्रा के समर्थन में बयान दिया। सीपीआईएमएल के विधायक महबूब आलम ने कहा कि विधानसभा में विधायकों की पिटाई हो चुकी है, मंत्रियों की पिटाई बाकी है। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद फिर जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और मंत्रीजी को न्याय दो की नारे लगाने लगे।
Bharat varta Desk हिंदी भाषा के वैश्विक विस्तार और भारतीय संस्कृति के आत्मीय प्रसार की… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. 1994 बैच… Read More
Bharat varta Desk बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को कोलकाता में सम्मानित किया… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में उड़ीसा… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज स्थित पैतृक गांव कोटवा में… Read More
पटना : अपराध अनुसंधान को वैज्ञानिक और तेज़ बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने… Read More