प्रधानमंत्री मोदी ने सासाराम से किया चुनाव प्रचार की शुरुआत, राजद पर बोला जमकर हमला
NewsNLive : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सासाराम से बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब लालटेन का जमाना गया। प्रधानमंत्री ने लोगों को राजद शासनकाल की याद दिलाई। कहां कि याद कीजिए जब शाम ढलते ही बिहार का जनजीवन ठहर जाता था। बेटियां बाहर जाती थी तो माता-पिता साथ रोककर उनके आने की प्रतीक्षा करते थे। हत्या अपहरण डकैती से लोग तरसते थे। बिजली पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं कभी अकाल था। जिस दुर्गावती सिंचाई परियोजना की आधारशिला 70 में बाबू जगजीवन राम ने रखी थी वह आज तक पूरी नहीं हो पाई है। एनडीए सरकार उसे पूरा करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को बाधित रखने वाले लोग भी यहां के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कहा कि कैमूर के क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनाना जरूरी है। क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की क्षमता है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय नेताओं रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
चुनावी सभा को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया।