पूर्व केंद्रीय मंत्री के बहु की सड़क हादसे में मौत, पूर्व सांसद बेटा घायल
Bharat varta desk:
अटल बिहार वाजपेयी सरकार में केंद्रीय विदेश और वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके जसवंत सिंह के बहू चित्रा सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं हादसे में गाड़ी में मौजूद जसवंत सिंह के बेटे व सासंद रहे मानवेंद्र सिंह और उनके बेट हमीर सिंह को भी गंभीर चोटें आई है और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। दोनों का इलाज अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल में चल रहा है।
हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नौगांवा थाना क्षेत्र में हुआ है। इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।