पीके से मुलाकात, आरसीपी के घर पहुंचे नीतीश, जदयू में खलबली
Bharat Varta Desk: इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं। वहां कई नए समीकरण बनते देखने जा रहे हैं। 2 दिनों में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से नजदीकी देखी गई वहीं पूर्व सलाहकार प्रशांत किशोर से भी उनकी मुलाकात हुई। इससे बिहार की सियासत में खलबली मच गई है। आरसीपी सिंह से नीतीश कुमार की दूरी को प्रचारित करने वाले लोगों के पसीने छूट रहे हैं।
मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी में आरसीपी सिंह से ना केवल लंबी बात की बल्कि उनके घर पर भी गए। काफी देर तक उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रहे। इस दौरान उनके आवास का जायजा भी लिया। हालांकि पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन 1 मार्च से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करने के आरसीपी सिंह के ऐलान को खारिज कर दिया।
सदस्यता अभियान पर आरसीपी को खारिज किया, ललन का समर्थन
इस मामले में
पीके से पुराना रिश्ता
प्रशांत किशोर से मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर से आज का रिश्ता है। बहुत पुराना रिश्ता है। उन्होंने उनसे मुलाकात की बात की पुष्टि की लेकिन कहा कि इसका कोई विशेष मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।