पीएम के मन की बात-अनसंग हीरो के बारे में जरूर जानिए, सीखने को मिलेगा
Bharat varta desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 30 जनवरी को देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के जरिये लोगों को यह संदेश दिया कि अनसंग हीरो के बारे में जाना चाहिए। उनसे बहुत कुछ प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई हीरो को पिछले दिनों पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया है। देश के वैसे लोगों के बारे में जरूर जाना चाहिए जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किया है। प्रधानमंत्री ने आज यानी 30 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज बापू की शिक्षा को याद करने का दिन है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘एक परिवर्तन जो आपने देखा होगा अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से शुरू होगा और 30 जनवरी यानि गांधी जी की पुण्यतिथि तक चलेगा।