दिल्ली में हिंदी दिवस समारोह एवं कवि सम्मेलन में जुटेंगे देशभर के कवि- लेखक, विश्व हिंदी परिषद का आयोजन आयोजन
Bharat varta desk:
विश्व हिंदी परिषद और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रीय संगोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें हिंदी के व्यापक प्रचार प्रसार पर देशभर के विद्वान मंथन करेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ-साथ एक भव्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है जिसमें देश भर के नामचीन कवि और लेखक भाग लेंगे। यह आयोजन हौज खास स्थित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में किया गया है जो ग्रीन पार्क मेट्रो गेट नंबर 2 के पास है।
इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, भगवंत कुब्बा, राज्यमंत्री रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जागड़ा शामिल होंगे जबकि यूपी सिंह, सचिव वस्त्र मंत्रालय, संत मनु, महानिदेशक राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान और विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ विपिन पतंजलि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विश्व हिंदू परिषद की संयोजिका अरुणिमा सिन्हा ने बताया कि बिहार के रहने वाले डॉ विपिन पतंजलि के नेतृत्व में हर साल हिंदी दिवस के मौके पर दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य राष्ट्रभाषा का व्यापक प्रचार-प्रसार है।