दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की तो पटना में राजद विधायक दल की बैठक, बढ़ी सरगर्मी
Bharat varta desk;
मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार होने की अटकलबाजी के बीच बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के साथ कई राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारी पर भी बात होगी। दूसरी ओर पटना में राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। आज शाम 4 बजे तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे। इसमें 5 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाने की तैयारी पर चर्चा होगी। इसके साथ राजद ने लोजपा नेता स्वर्गीय राम विलास पासवान की जयंती मनाने का भी फैसला किया है। बैठक में पार्टी की अगली रणनीति के बारे में भी मंथन होगा। इसलिए आज पटना से लेकर दिल्ली की बैठकों पर लोगों की निगाहें होंगी। nda और आरजेडी दोनों के लिए ये बैठकें काफी अहम मानी जा रही हैैं।