पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को महागठबंधन अलविदा कह कर जदयू ने अगली चाल चली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसहर (मांझी) समाज से ही आने वाले रत्नेश सदा को जीतनराम मांझी के बेटे की जगह मंत्री बनाने के बाद अब मांझी समाज के आदर्श कहे जाने वाले दशरथ राम मांझी के बेटे और दामाद को अपनी पार्टी जदयू में शामिल करवाया है। दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दामाद मिथुन मांझी ने आज प्रदेश जदयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर नव मनोनीत मंत्री रत्नेश सदा का भी स्वागत किया गया।
इस दौरान दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कहा कि हमारे पिता को जो मान सम्मान नीतीश कुमार ने दिया उससे उनका बहुत नाम हुआ। हमारे पिता के लिए जो भी किया है नीतीश कुमार ने किया है। इसलिए हमलोग शुरू से ही नीतीश कुमार के साथ रहे हैं और आगे भी उन्हीं के साथ रहेंगे।
वही दशरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी ने कहा कि जिस समाज को आज तक किसी ने कोई इज्जत नहीं दी उस समाज के नेता को नीतीश कुमार ने हमेशा सम्मान दिया। मुसहर समाज को कोई पूछता तक नहीं था सीएम नीतीश कुमार नहीं पहली बार अनुसार समाज के नेता को मुख्यमंत्री तक बनाया और आज भी मंत्रिमंडल में हमारे समाज के नेता को रखे हुए हैं।
Bharat.varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकसित राज्य बनाकर पूर्वी भारत को… Read More
Bharat varta Desk ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री… Read More
सब मिलकर आदतें सुधारें तो और बड़ी बनेगी पहचान : नीतू नवगीत Bharat Varta Desk… Read More
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी रहे और झारखंड व दिल्ली में… Read More