डा.मनीष रंजन को भवन निर्माण और अजय सिंह को कैबिनेट सचिव का भी जिम्मा, साहिबगंज, जमशेदपुर, चाईबासा डीसी समेत कई आईएएस अधिकारी बदले
bharay varta desk:
झारखंड की चंपई सोरेन की सरकार ने सचिव रैंक के अधिकारियों, कुछ डीसी समेत कई आईएएस अधिकारियों को बदल दिया है। कैबिनेट के प्रधान सचिव से वंदना डाडेल को हटाकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह को इस विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। वंदना वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव बनाई गईं हैं। इसी तरह राजस्व सचिव डॉ मनीष रंजन को भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को सिद्धो-कान्हू कृषि वनोपोजक सहकारी संघ, रांची के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ साहिबगंज, जमशेदपुर, लातेहार और चाईबासा के डीसी को भी बदल दिया गया है। साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया है जबकि गुमला के डीडीसी हेमंत सती को साहिबगंज का नया डीसी बनाया गया है। हेमंत साहिबगंज में सदर एसडीओ रह चुके हैं। अधिकारियों के ट्रांसफर का लिस्ट संलग्न है-