झारखंड में इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र जारी
Bharat varta Desk
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार JMM और कांग्रेस ने मिलकर इंडिया गठबंधन की 7 गारंटियों की घोषणा की। इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे। झारखंड में अगर INDI अलायंस की सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी, प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन का वादा किया गया। खास तौर पर महिलाओं के लिए हेमंत सोरेन ने मइया गारंटी का ऐलान किया है। इसके तहत 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
- खतियान की गारंटीः1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाई जाएगी। सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति का संरक्षण किया जाएगा।
- मंईयां सम्मान की गारंटी ःदिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत 2,500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.
- सामाजिक न्याय की गारंटीःसरकार बनने पर आरक्षण के दायरे को बढ़ाया जाएगा। एसटी को 28 प्रतिशत, एससी को 12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के हितों का संरक्षण किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाएगा।
- पांच किलो की जगह सात किलो अनाज देंगे ःसरकार बनने पर राज्य के लोगों को 5 किलो की जगह सात किलो अनाज दिया जाएगा। 450 रुपए में गरीब परिवार को गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
- रोजगार की गारंटीःसरकार बनने पर युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 15 लाख रुपए तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
- शिक्षा की गारंटी ःराज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी। सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।
- किसान कल्याण की गारंटीःकिसानों की बेहतरी के लिए फसलों की एमएसपी में बदलाव किया जाएगा। धान की MSP को 2,400 से बढ़ाकर 3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का वादा किया गया है।