
जागते रहिए हो… चोरी रोकने को रात भर देते हैं पहरा, युवाओं की अनोखी पहल
सुपौल, सुनील कुमार गुड्डू
बदलते दौर के साथ दशकों पुरानी पहरेदारी प्रथा अब प्रायः समाप्त हो गई है। लेकिन अपराध में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि से पहरेदारी की प्रथा का चलन पुनः अपनाने को लेकर लोग विवश हो गए हैं, क्योंकि लोग इसे अपने जान माल की सुरक्षा के लिए जरूरी मान रहे है। गुजरे वक्त में जब पुलिस तंत्र उतना विकसित नहीं था ,उस वक्त गांव, टोले, मुहल्ले में चौकीदार रातभर जागते रहो की आवाज लगाते थे। जिस कारण लोग इत्मिनान से आराम की नींद सोते थे। आज भी अधिकांश गांव में चौकीदार मौजूद हैं, लेकिन अब उनके काम में इजाफा हो गया है। चौकीदारों की अन्यत्र ड्यूटी पर लगा दिए जाने से पहरेदारी का ह्रास हुआ है। अब बदमाशों में कानून का डर भी खत्म हो गया है. पहले एक लाठीधारी चौकीदार से भी बदमाश डरते थे लेकिन अब स्थिति यह हो गई है कि पूरी पुलिस पार्टी पर भी बदमाश हमला कर देते हैं. इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार है. ऐसी स्थिति में चौतरफा अपराध बढ़ने के साथ-साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ी है.
करजाइन गांव से हुई पहल
राघोपुर प्रखंड के करजाइन से शुरू हुई पहल राघोपुर प्रखंड के करजाइन थाना क्षेत्र के युवाओं ने जागते रहो की धूमिल आवाज को पुनः बुलन्द हौसले से पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है। दरअसल पिछले दिनों करजाइन में लगातार चोरी की घटना घटी, जिससे लोग भयाक्रांत है। स्थानीय व्यापार संघ के महासचिव देवेंद्र शारदा ने बताया कि चोरी और आपराधिक घटना की फिर पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए करजाइन बाजार के 30-40 युवाओं ने खुद सारी रात टोली बनाकर पहरा देने का निर्णय लिया, जिसे स्थानीय पुलिस का भी साथ मिल रहा है। सुपौल जिले के करजाइन बाजार के युवकों ने बढ़ती चोरी छिनतई व अन्य आपराधिक गतिविधियों से अपनी सुरक्षा का फैसला लेते हुए गांव की पहरेदारी का बीड़ा उठाया। बताया जाता है कि इसके लिए 30- 40 युवाओं ने पांच पांच की अलग अलग टोली बनाकर गली मोहल्लों में पहरा देते हैं। इस दौरान करजाइन थाना पुलिस का भी युवकों को सहयोग मिलता है। यही कारण है कि जागते रहो की आवाज एक बार फिर इस इलाके में सुनाई पड़ने लगी है। ग्रामीण काफी खुश हैं। लोग कहते हैं जरायम की दुनिया से निकल कर अन्य प्रदेश में रोजी रोटी का जुगाड़ हो जाता था। लेकिन जब से कोरोना की वजह से लॉक डाउन हुआ लोगो के रोजगार चले जाने से जरायम की दुनिया छोड़ चुके लोग पुनः अपराध करने लगे है। जिस कारण चोरी लूटपाट की घटना बढ़ रही है। करीब एक पखवाड़े से शुरू हुई पुरानी पहरेदारी परंपरा से लोग अब चैन की नींद सो रहे है। साथ ही लोग काफी खुश भी है।
सराहनीय है युवाओं का कदम- एसपी
एसपी मनोज कुमार ने कहा कि युवाओं द्वारा किया जा रहा यह बेहद ही सराहनीय कदम है। इसे प्रयोग के रूप में अपनाया जा रहा है, सफलता मिलने पर अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की पहल शुरू की जाएगी।
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर… Read More
Bharat varta Desk राज्यसभा सांसद आदित्य साहू झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। नामांकन दाखिल… Read More
Bharat varta Desk पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर चल… Read More
Bharat varta Desk विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ परिषद के… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. यह… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। इनमें डीजी… Read More