जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक, यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव लड़ने पर होगा फैसला
Bharat varta desk: कल जनता दल यू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी जबकि आज पटना के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। दिन में 3 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी फैसला लेगी। कल पार्टी के नेता केसी त्यागी का यह बयान आया है कि उत्तर प्रदेश में जनता दल भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में विचार कर रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत करीब 250 मंत्री, विधायक , सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में जातिगत आधारित जनगणना, बिहार के विकास, गठबंधन दलों की भूमिका समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। सांसद ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली राष्ट्रीय परिषद है। लिहाजा यह कयास लगाया जा रहा है कि संगठन में फेरबदल का मुद्दा भी बैठक में प्रभावी रहेगा।