चिराग से मिले तेजस्वी के दूत श्याम रजक, तेजस्वी और चिराग की राजनीतिक निजदीकिया बढ़ी
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : लोजपा में बड़ी टूट व चाचा पशुपति गुट के अलग होने के साथ ही चिराग पासवान जैसे ही अकेले पड़े, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने उनकी तरह दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया। चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच विवाद के चलते बिहार में दलित राजनीति भी उलझ गई है। महागठबंधन की ओर से जहां चिराग को ऑफर मिल रहा है। वहीं, पारस को जदयू से नजदीकियां की वजह से केंद्रीय मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री जगह मिल गया है। इस बीच राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने चिराग पासवान से मुलाकात करना तेजस्वी-चिराग के बीच बढ़ती नजदीकी बताई जा रही है।
तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच सियासी निजदीकियां बढ़ने लगी है l अब धीरे-धीरे इस बढ़ती नजदीकियों को सियासी अमलिजमा पहनाने की कायवाद भी शुरू होने लगी है। अब खुलकर तस्वीरे सामने दिखाई दे रही है। इसी कड़ी मे शनिवार देर शाम राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर उनसे मुलाकात की। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच भविष्य के सियासी रणनीति पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से श्याम रजक को दूत बनाकर भेजा था, जिसमें तेजस्वी और चिराग की भविष्य की सियासी संभावनाओ पर चर्चा और उसे अमलिजमा पहनाने की मुद्दों पर गहन विचार विमर्श हुआ होगा। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा के दौरान खगड़िया में राजद के अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन ‘पप्पू,’ ने चिराग से बंद कमरे में बात की थी। राजद विधायक ने चिराग से कहा था कि आपसे आग्रह है, तेजस्वी के संग कंधे से कंधे मिलाकर चलिए।