
Bharat Varta Desk: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शाम को उनके नाम का ऐलान किया।
भाजपा ने सबको चौंकाया, नकवी को उम्मीदवार नहीं बना कर दिया संदेश
इसके पूर्व आज दोपहर में जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी हुई थी। हालांकि भाजपा ने जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाकर फिर एक बार सबको चौंकाया है। राजनीतिक विश्लेषक एक बार फिर फेल हुए हैं। क्योंकि लोग दूसरे नामों की चर्चा उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए कर रहे थे। अल्पसंख्यक कोटे से मुख्तार अब्बास नकवी का भी नाम लिया जा रहा था। नकवी के उम्मीदवार नहीं बनने से यह भी स्पष्ट हो गया कि भाजपा अपने हार्डकोर हिंदुत्व के एजेंडे से अभी समझौता करने नहीं जा रही है जिसकी कयास लोग लगा रहे हैं। भाजपा को यह डर है कि यदि तुष्टीकरण और तृप्ति करण के चक्कर में रहेगी तो उसके जो मूल हिंदू वोटर भी हाथ से निकल सकते हैं।
जगदीप धनखड़ ने बंगाल में किया लंबा संघर्ष
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से लोहा लेने के एवज में जगदीप धनखड़ को यह पुरस्कार दिया गया है क्योंकि जब से बंगाल के राज्यपाल बने थे तब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनका जबरदस्त तकरार चल रहा था। उनके कई फैसलों का टीएमसी और ममता बनर्जी ने जबरस्त विरोध किया था। बंगाल में उनके पुतले भी जलाए गए थे। टीएमसी सरकार के कई मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से राज्यपाल को निशाना बनाया था। मगर जगदीप धनखड़ अपनी कर्तव्य परायणता में बड़ी मजबूती से डटे रहे। उनकी छवि एक सख्त राज्यपाल की है। यहां बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति के लिए वोटिंग होनी है। एनडीए के उम्मीदवार का जीतना आता है माना जा रहा है।
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More