छात्र बने पीएम मोदी, स्मार्ट क्लास में बैठकर पढ़ाई देखी
Bharat varta desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम गांधीनगर के अडालज में एक स्कूल में क्लास में छात्रों के साथ छात्र बनकर बैठे। दरअसल प्रधानमंत्री मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां एक स्मार्ट क्लास में वे छात्रों के साथ बेंच पर बैठे और जानने की कोशिश की कि स्मार्ट क्लास में बच्चे कैसे पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षिका और एक छात्र ने बोर्ड पर पढ़ कर दिखाया। इस दौरान छात्रों के बीच बैठे प्रधानमंत्री ने गंभीरता से सब कुछ देखा और सुना। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात भी की।