चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘तीर कमान’ किया जब्त, दोनों गुटों को मिलेगा अलग-अलग चुनाव चिन्ह
Bharat Varta Desk : महाराष्ट्र में शिवसेना में उद्धव गुट और शिंदे गुट को लेकर चल रही लड़ाई के बीच चुनाव आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह ‘तीर-धनुष’ को फ्रीज कर दिया है। इलेक्शन कमीशन के इस फैसले से उद्धव गुट और शिंदे गुट दोनों को झटका लगा है। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब न तो उद्धव ठाकरे ग्रुप और ना ही एकनाथ शिंदे ग्रुप दोनों में से कोई भी इस चुनाव निशान का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अंधेरी ईस्ट के उप चुनाव से पहले दोनों गुट के लिए यह बड़ा झटका है। चुनाव आयोग ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि शिवसेना के चुनाव निशान को दोनों में से किसी भी ग्रुप को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिलेगी।
शिवसेना के दोनों गुटों को 10 अक्टूबर की दोपहर एक बजे तक अपने-अपने चुनाव चिन्ह आयोग में प्रस्तुत करने होंगे, जिसके बाद दोनों पक्ष नए चुनाव चिन्ह के लिए अपनी-अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बता सकेंगे। चुनाव आयोग ने शनिवार (8 अक्टूबर) को जारी किए गए अपने आदेश में कहा है कि शिवसेना महाराष्ट्र में एक मान्यता प्राप्त पार्टी है जिसका चुनाव निशान ‘धनुष और तीर’ है। शिवसेना के संविधान के प्रावधानों के मुताबिक, पार्टी में उच्च स्तर पर एक प्रमुख और एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी है।